Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर नगर निगम के एक कार्यक्रम में सांसद रवि किशन पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा। 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के मौके पर CM योगी ने कहा कि सांसद रवि किशन ने भी रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले पर अतिक्रमण कर अपना घर बनवाया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर नाला चोक होने से जलजमाव हुआ, तो सांसद जी पर भी कार्रवाई तय है। नगर निगम एक बटन दबाएगा और नाला साफ हो जाएगा।” इस बयान पर वहां मौजूद पार्षद और अन्य लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े।
नाले के ऊपर बनाया घर, CM Yogi ने खींची Ravi Kishan की टांग!
#ravikishan #cmyogi #uppolitics #gorakhpur #bjp #ravikishanshukla pic.twitter.com/83Qjrx9QDL— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) July 24, 2025
गंभीर छवि के बीच हल्का-फुल्का अंदाज
CM योगी आदित्यनाथ अपनी गंभीर छवि के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल के दिनों में वह मंच से सांसद रवि किशन और कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास के साथ हल्की-फुल्की चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। बुधवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
शहर के विकास पर जोर
CM योगी ने कार्यक्रम में शहर के विकास पर जोर देते हुए कहा कि गोरखपुर की सड़कें चौड़ी हो रही हैं और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी तय है। उन्होंने कहा, “विकास के लिए सड़कें चौड़ी होंगी, स्ट्रीटलाइट्स जलेंगी और अंधेरा दूर होगा।”
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में सीएम
CM योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। उनके इस मजाकिया अंदाज ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया।
Also Read : चूहों पर 800 बोतल शराब गटकने का आरोप निकला झूठा, जांच कमिटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा