रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार शाम सपरिवार रांची के नक्षत्र वन स्थित हटनिया तालाब पहुंचे तथा सैकड़ों व्रतियों के बीच छठ पूजा में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महापर्व सूर्य भगवान की आराधना के लिए जाना जाता है. छठ महापर्व प्रकृति की पूजा का प्रतीक है. प्रकृति पर आस्था और उससे जुड़ाव भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी माताएं-बहनें 36 घंटे का व्रत रखकर भगवान भास्कर की आराधना करती हैं.
यह हजारों साल पुरानी अद्भुत परंपरा है. यह समर्पण, सात्विकता, आस्था और स्वच्छता का बड़ा उदाहरण है. मैं इस परंपरा को शीश झुका कर नमन करता हूं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठी मैया से प्रार्थना है कि सभी सुखी हों. सब निरोगी रहें. छठी मैया सबका मंगल और कल्याण करें.