Patna : बिहार में नई सरकार के गठन की औपचारिक प्रक्रिया आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है। CM नीतीश कुमार ने सुबह 11:30 बजे मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में कैबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में मंत्रिमंडल को भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही वर्तमान मंत्रिपरिषद स्वतः समाप्त मानी जाएगी और सभी मंत्री पूर्व मंत्री कहलाएंगे। बैठक में परंपरागत रूप से CM के नेतृत्व के प्रति आभार प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।
कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद CM नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इस्तीफा स्वीकार होने के साथ ही वर्तमान सरकार औपचारिक रूप से समाप्त हो जाएगी और नई सरकार बनाने का रास्ता साफ होगा। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार वापस मुख्यमंत्री आवास लौटेंगे, जहां एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इसमें एनडीए गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे और विधायक दल का नेता चुना जाएगा। परंपरा के अनुसार, नीतीश कुमार के एक बार फिर नेता चुने जाने की संभावना है।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार उसी शाम राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिला है, इसलिए सरकार गठन में किसी प्रकार की अड़चन नहीं मानी जा रही है। दावा पेश होने के बाद राजभवन शपथग्रहण की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा करेगा। इस बार शपथग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में 19 नवंबर को होगा। प्रशासन ने समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राष्ट्रीय नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बड़े मंच, वीवीआईपी गेट, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था और मीडिया गैलरी की तैयारी की जा रही है।

गांधी मैदान में नीतीश कुमार इससे पहले भी दो बार 2005 और 2015 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। इस बार भी जनता की सहभागिता बढ़ाने और भारी जनादेश का सम्मान करने के लिए गांधी मैदान को चुना गया है। 19 नवंबर को होने वाला शपथग्रहण केवल नई सरकार का उद्घाटन नहीं, बल्कि बिहार की नई राजनीतिक दिशा की शुरुआत माना जा रहा है। एनडीए की बहुमत वाली सरकार से विकास, प्रशासन और स्थायित्व को लेकर जनता में बड़ी उम्मीदें हैं।
Also Read : CM हेमंत सोरेन के नाम पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम को फर्जी कॉल, गोंदा पुलिस कर रही मामले की जांच

