Chhapra : जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 10 मई को हुई क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग में शहीद हुए BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. यह अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव नारायणपुर (गरखा थाना क्षेत्र, सारण जिला) में हई. शहीद इम्तियाज की वीरता और बलिदान को लेकर पूरा बिहार शोक में डूबा है. अब CM नीतीश आज यानी मंगलवार को शाम 4 बजे नारायणपुर गांव, छपरा पहुंचकर शहीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान न केवल परिवार को सांत्वना देंगे, बल्कि बिहार सरकार की ओर से घोषित 21 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक भी सौंपेंगे.
इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए . नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं इस घटना से मर्माहत हूं. सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. उनकी वीरता को नमन है.” उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहीद का अंतिम संस्कार पूरे पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा और उनके निकटतम आश्रित को सम्मान राशि प्रदान की जाएगी.
जम्मू के आर॰एस॰ पुरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना के द्वारा फायरिंग में शहीद हुए बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव के निवासी बी॰एस॰एफ॰ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी को नमन। उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं। वीर सपूत के…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 11, 2025
मोहम्मद इम्तियाज की शहादत ने पूरे राज्य को गर्व और पीड़ा से भर दिया है. वे न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और प्रदेश के लिए गौरव का प्रतीक बन गए हैं.
Also Read : IPL 2025 फिर से शुरू: 17 मई से होगा मुकाबलों का रोमांच, फाइनल अब इस दिन