Patna : CM नीतीश आज यानी शुक्रवार को राजधानी पटना से ‘पिंक बस सेवा’ की औपचारिक शुरूआत करेंगे. ये योजना महिलाओं के लिए एक खास और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का शुभारंभ होगा. इस सेवा का संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में कुल 20 मिनी पिंक बसें चलाई जाएंगी. इनमें से पटना में 8, मुजफ्फरपुर में 4, जबकि गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में 2-2 बसें संचालित की जाएंगी. ये सभी बसें सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर चलेंगी और इनमें केवल महिलाएं एवं लड़कियां ही यात्रा कर सकेंगी. CM ने पटना स्थित एक अणे मार्ग से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
सरकार का लक्ष्य है कि दूसरे चरण में 80 और पिंक बसों को राज्य के विभिन्न शहरों में उतारा जाए. खास बात यह है कि इन बसों में न सिर्फ महिलाएं यात्री होंगी, बल्कि ड्राइवर और कंडक्टर की जिम्मेदारी भी महिलाओं को ही दी जाएगी. हालांकि, वर्तमान में BSRTC को पर्याप्त महिला ड्राइवर नहीं मिल पाए हैं, जिस कारण शुरुआती चरण में पुरुष चालक ही इन बसों का संचालन करेंगे. गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने इस साल के बजट में पिंक बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी, जिसे अब जमीन पर उतार दिया गया है. आने वाले महीनों में इस सेवा को राज्य के अन्य शहरों तक विस्तार देने की योजना भी तैयार की जा रही है.
Also Read : झारखंड के कुछ जिलों में राहत तो कुछ में बरकरार रहेगी गर्मी