Patna : बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. CM नीतीश ने शुक्रवार को राजधानी पटना में ‘पिंक बस सेवा’ का विधिवत शुभारंभ किया. इस सेवा की शुरुआत राज्य के पांच प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में की गई है. पहले चरण में कुल 20 पिंक सीएनजी मिनी बसों को सेवा में लगाया गया है.
CM ने एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रवाना करने से पहले उन्होंने खुद बसों का निरीक्षण कर उनमें उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जानकारी ली. इस मौके पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि…
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने मीडिया को बताया कि पिंक बस सेवा महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. यह सेवा उन्हें न सिर्फ एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प देगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देगी. मंत्री ने कहा, “यह सेवा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है.”
जिलावार पिंक बसों का वितरण इस प्रकार है :
- पटना : 8 बसें
- मुजफ्फरपुर : 4 बसें
- भागलपुर : 2 बसें
- दरभंगा : 2 बसें
- पूर्णिया : 2 बसें
- गया : 2 बसें
इन सभी बसों का संचालन नगर बस सेवा के अंतर्गत बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा.
डिलक्स बसें भी हुईं रवाना
पिंक बसों के साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 166 डिलक्स बसों की भी शुरुआत की. इससे यात्रियों को लंबे सफर में बेहतर सुविधा और सुगमता मिलेगी.
दूसरे चरण में 80 और पिंक बसों की तैयारी
परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि दूसरे चरण में 80 और पिंक बसों का संचालन किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के अन्य शहरों में भी इस सेवा का विस्तार कर महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात उपलब्ध कराया जा सके.
Also Read : सिर्फ केस होना काफी नहीं है, राहुल गांधी को जेल भेज देना चाहिए : दिलीप जायसवाल