Gaya : सीएम नीतीश ने बुधवार को गया में आयोजित दो दिवसीय उच्चस्तरीय कार्यशाला ‘मंथन–2025’ का उद्घाटन किया। यह कार्यशाला बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) की ओर से आयोजित की गई है, जो कल तक चलेगी। इस मौके पर सीएम ने संवाद वाटिका, नक्षत्र वन, ब्रह्मयोनि सरोवर के पुनर्जीवन, उन्नत पुस्तकालय, मोटर ड्राइविंग स्कूल और नव-स्थापित स्पेस गैलरी का शिलान्यास भी किया।

कार्यशाला में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सभी जिलों के डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त शामिल हुए। दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला-केंद्रित शासन को और मजबूत बनाना है। इसमें प्रशासनिक फैसलों को तेजी से लागू करने, अधिकारियों की निर्णय क्षमता बढ़ाने और शासन को अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की जा रही है। ‘मंथन–2025’ के तहत उत्तरदायी शासन, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, शहरी विकास की चुनौतियां, कानूनी ढांचा और लोक-निजी भागीदारी जैसे अहम विषयों पर सत्र आयोजित किए गए हैं। साथ ही जिलों की नवाचारी योजनाओं को भी साझा किया जा रहा है, ताकि उन्हें मॉडल के रूप में अपनाया जा सके।

अधिकारियों का मानना है कि इस कार्यशाला से जिलों में प्रशासनिक कार्यप्रणाली और मजबूत होगी तथा निर्णय लेने में आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यशाला का समापन 18 दिसंबर को उप सीएम सम्राट चौधरी के संबोधन के साथ होगा। सीएम के आगमन को लेकर गया में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान के दौरान कुछ मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। आम लोगों के लिए वैकल्पिक रास्ते निर्धारित किए गए हैं। यह ट्रैफिक व्यवस्था वीवीआईपी कार्यक्रम से एक घंटे पहले से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।
Also Read : लोहरदगा में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार


