Gayaji : सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पटना से गयाजी पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के जिलाधिकारी, विभाग प्रमुख और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ हाई-लेवल बैठक की। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों और नए विकास मॉडल पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बिहार के मुख्य सचिव, आईएएस अधिकारी और जिले के डीएम सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सीएम ने खुद बैठक का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और आवश्यक निर्णय लेना बताया गया। सुरक्षा के लिहाज से भी विशेष तैयारियां की गई थीं। बैठक स्थल और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक में जिले में चल रहे निर्माण, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य प्रशासनिक परियोजनाओं की समीक्षा की गई। सरकार का लक्ष्य जिले स्तर पर विकास कार्यों में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना और जनता तक सुविधाएं बेहतर तरीके से पहुंचाना है।
Also Read : रोहतास में 2 करोड़ की ठगी का खुलासा, राजद नेता समेत 3 गिरफ्तार


