Patna : बिहार के CM नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के प्रमुख गंगा घाटों दीघा घाट, जनार्दन घाट, गांधी घाट और कृष्णा घाट का निरीक्षण किया। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की आशंका को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और सभी आवश्यक राहत कार्यों को तैयार रखने के निर्देश दिए।
गंगा के जलस्तर पर चिंता, सतर्कता के निर्देश
CM ने घाटों की स्थिति का बारीकी से जायजा लेते हुए कहा कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहना होगा। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी करने और किसी भी तरह की लापरवाही से बचने का सख्त निर्देश दिया।
अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान CM के साथ आपदा प्रबंधन विभाग, नगर निगम, जल संसाधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। नीतीश कुमार ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, नावों की उपलब्धता, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती, साथ ही मेडिकल सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
बीडीओ और सीईओ को विशेष निर्देश
CM ने राज्य के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों (सीईओ) को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्हें अपने क्षेत्रों में जलजमाव, तटबंध कटाव और बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर रखने को कहा गया। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।
राहत शिविरों की तैयारी पूरी करने का आदेश
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राहत शिविरों की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिविरों में भोजन, पीने का पानी, दवाइयां, साफ-सफाई और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। सभी जिलों में कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखने और जनता को समय-समय पर सही जानकारी देने के लिए भी कहा गया।
Also Read : पोटका में भूमि विवाद को लेकर महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार