Gaya : बिहार के CM नीतीश कुमार ने बुधवार को गयाजी पहुंचकर पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इसके बाद फल्गु नदी, रबड़ डैम, देवघाट और सीताकुंड का दौरा कर मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
समीक्षा बैठक में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
निरीक्षण के बाद CM ने गया समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें पितृपक्ष मेला से जुड़े विकास कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा हुई। बैठक में गया के DM, SSP और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चाकंद और बेलागंज में भी कार्यक्रम
CM इसके बाद चाकंद जाएंगे, जहां वे जीविका दीदियों से संवाद करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। चाकंद के बाद वे बेलागंज के पड़ाव मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। यह क्षेत्र जदयू विधायक मनोरमा देवी का निर्वाचन क्षेत्र है। जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। CM के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Also Read : IPL 2025 जीत के बाद बेंगलुरु में भगदड़ पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
Also Read : झारखंड की आदिवासी बेटियों ने नॉर्वे में लहराया भारत का परचम, होमलेस फुटबॉल टूर्नामेंट में दिखाया दम