Ranchi : झारखंड के CM हेमंत सोरेन 2 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन सभागार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस मौके पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही, राज्य सरकार के आकांक्षा कोचिंग कार्यक्रम से JEE Mains और Advance परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
टॉपर विद्यार्थियों को मिलेगा नकद पुरस्कार और लैपटॉप
राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 3 लाख रुपये, दूसरे स्थान वाले को 2 लाख रुपये और तीसरे स्थान वाले को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा। आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों को भी लैपटॉप से सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तर पर भी होगा सम्मान
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों और राज्य स्तर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजकर सूचना दी गई है।
आकांक्षा कोचिंग के 25 विद्यार्थियों का इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन
इस साल आकांक्षा कोचिंग के 25 विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लिया है। इनमें से 6 विद्यार्थियों का चयन IIT में, 10 का NIT में और बाकी का अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में हुआ है।
Also Read : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन, 1 सितंबर को ‘गांधी से अंबेडकर’ पदयात्रा