Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जोरदार बारिश के बीच बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। यह घटना राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में हुई, जहां कई घर मलबे और बाढ़ के पानी में दब गए। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
बादल फटने से गांव का संपर्क बाकी इलाकों से कट गया है और कई मकानों व जमीनों को भारी नुकसान पहुंचा है। राहत और बचाव के लिए पुलिस व SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और लगातार राहत कार्य जारी है।
भारी बारिश की वजह से जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि लखनपुर, बगार्ड और चंगड़ा जैसे इलाकों में भी भूस्खलन की खबरें मिली हैं। हालांकि, इन इलाकों से किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है।
उझ नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। गौरतलब है कि कुछ समय पहले किश्तवाड़ के चसोटी गांव में भी बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें 65 लोगों की जान चली गई थी।
Also Read : झारखंड में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, येलो अलर्ट जारी