Ranchi : गोड्डा जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी नेता सूर्य नारायण हांसदा के मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। गोड्डा पुलिस ने बोआरीजोर थाना में इस मुठभेड़ का केस दर्ज किया था, जिसके आधार पर सीआईडी अलग से मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी।
हांसदा ने भाजपा, झाविमो और जेकेएलएम जैसी पार्टियों से चार बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और वे एक जाना-पहचाना आदिवासी चेहरा माने जाते थे। पुलिस के मुताबिक, वे एक एनकाउंटर में मारे गए, जिसकी पूरी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है, साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को भी इसकी जानकारी दी गई है।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले नेता थे। अर्जुन मुंडा ने कहा कि “वक्त ने उन्हें अपराधी बताया, लोकतंत्र ने मंच दिया, लेकिन पुलिस ने उनकी आखिरी सांस छीन ली”।
Also Read : हर घर तिरंगा अभियान शुरू, तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर पाएं सर्टिफिकेट
Also Read : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : बंटवारे के दौरान जान गंवाने वालों को PM मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Also Read : रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने कर ली आ’त्मह’त्या, पत्नी पर लगाया अवैध संबंध का आरोप