Patna : बिहार में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज यानी सोमवार को बिहार के CM नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
आज पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी से मुलाकात कर बिहार के विकास हेतु विस्तृत चर्चाएं की। pic.twitter.com/EBpgKMgQWz
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) May 19, 2025
मिली जानकारी के अनुसार यह भेंट CM आवास पर हुई, जहां चिराग पासवान के साथ उनके जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे. इस दौरान बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी भी बैठक में दिखे. बैठक की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार को फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं और दोनों नेता मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे हैं.
हालांकि, इस मुलाकात में किन-किन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि बैठक में बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव, विकास योजनाओं और सीट शेयरिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. गौरतलब है कि मौजूदा बिहार विधानसभा में लोजपा (रामविलास) का कोई विधायक नहीं है, बावजूद इसके पार्टी राज्य में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान की पार्टी इस बार 40 से ज्यादा सीटों की मांग कर सकती है.
Also Read : बाप-बेटे की ह’त्या का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार मुठभेड़ में जख्मी, अस्पताल में भर्ती