Patna : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने NDA से अलग होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, तब तक वह NDA से बाहर जाने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
गौरतलब है कि एक समाचार वेबसाइट ने चिराग पासवान के इंटरव्यू के हवाले से यह दावा किया था कि वह बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकते हैं। इसके बाद राज्य की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया था। गुरुवार देर रात दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस चैनल ने उनके NDA से अलग होने की खबर चलाई थी, उसने बाद में इस पर स्पष्टीकरण भी जारी किया है।
चिराग ने कहा, “मैं कई बार सोचता हूं कि मुझे NDA से अलग करने को लेकर इतना उत्साह क्यों बना रहता है, ये मेरी समझ से बाहर है। विपक्ष जानता है कि जब तक NDA एकजुट है, तब तक बिहार में उसकी दाल नहीं गल सकती। इसलिए वे तरह-तरह के भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि कुछ विपक्षी दल चाहते हैं कि बिहार में 2020 जैसी स्थिति दोबारा पैदा हो, लेकिन लोजपा (रामविलास) पूरी तरह से NDA के साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन एक नया रिकॉर्ड बनाएगा।

NDA की मजबूती को विपक्ष की परेशानी करार देते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में NDA पूरी तरह एकजुट है और विपक्ष का कोई भी मंसूबा कामयाब नहीं होगा। उन्होंने कहा, “कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला।” चिराग पासवान ने यह भी कहा कि फिलहाल बिहार विधानसभा में लोजपा (रामविलास) का कोई विधायक नहीं है, लेकिन आगामी चुनावों के बाद पार्टी बड़ी उपस्थिति के साथ सदन में लौटेगी और एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी।
Also Read : मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात लुटेरा अरविंद सहनी, बिहार समेत कई राज्यों में दर्ज थे 22 संगीन मामले