Supaul : सुपौल जिले के छातापुर में बुधवार को एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री और छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिनके शासनकाल में बूथ लूट और मतपेटी हेराफेरी आम थी, वे आज चुनाव आयोग पर झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। नीरज बबलू ने कहा कि विपक्ष 2005 से पहले का “गुंडागर्दी का दौर” लाना चाहता है, लेकिन बिहार की जनता अब उनके झांसे में नहीं आएगी।
नीरज बबलू ने अपने 20 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बिना भेदभाव के शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी योजनाओं पर काम किया है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें विकास दिखाई नहीं देता, तो उन्हें “आंख का इलाज” करवाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने बताया कि वीरपुर से जल्द हवाई सेवा शुरू होगी। इसके अलावा, महिला आरक्षण, स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता और पेंशन बढ़ोतरी जैसी उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
सम्मेलन में मंत्री हरि सहनी ने नीरज बबलू को “शेर जैसा नेता” बताते हुए जनता से उनके लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की हालत खराब थी, लेकिन नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के रास्ते पर ला खड़ा किया। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने उमड़ी भीड़ को एनडीए के पक्ष में मजबूत जनसमर्थन का संकेत बताया। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने विपक्ष को “बहुरूपिया” कहकर जनता को सावधान रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने की। वक्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की विकास नीतियों की सराहना की और विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने दरभंगा में पीएम की मां के अपमान की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जनता इसका जवाब विधानसभा चुनाव में देगी। इस मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Read : CRPF आईजी साकेत सिंह समेत 4 अधिकारी पहुंचे पलामू, घायल जवान से ली पूरी जानकारी