Johar Live Desk : AI चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एक बड़ी खबर है। OpenAI ने साफ कर दिया है कि 15 जनवरी 2026 से ChatGPT को WhatsApp पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट के FAQ सेक्शन को अपडेट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
WhatsApp से हटेगा ChatGPT
OpenAI ने अपने बयान में कहा है कि 15 जनवरी 2026 से ChatGPT WhatsApp पर उपलब्ध नहीं रहेगा। हालांकि, यूज़र्स iOS, Android और वेब ऐप्स के जरिए पहले की तरह ChatGPT का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ऐसा क्यों हो रहा है?
इसके पीछे कारण है Meta की नई बिज़नेस API पॉलिसी। अब मेटा ने तय किया है कि कोई भी थर्ड-पार्टी जनरल एआई चैटबॉट, जैसे ChatGPT, Perplexity, Luzia आदि, WhatsApp Business Solution का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Meta अब अपने खुद के AI Meta AI को ही WhatsApp, Instagram और Facebook में प्रमोट कर रहा है। इसके जरिए मेटा अपने यूज़र्स को एक ही एआई प्लेटफॉर्म से जोड़ना चाहता है।
ChatGPT यूज़र्स के लिए जरूरी अलर्ट
- OpenAI ने WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले सभी यूज़र्स को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द:
- अपना अकाउंट लिंक करें ताकि उनकी चैट हिस्ट्री सेव हो सके।
- अगर चाहें, तो अपना मोबाइल नंबर अनलिंक करें ताकि ChatGPT से WhatsApp कनेक्शन हटाया जा सके।
- ध्यान दें, WhatsApp चैट्स को एक्सपोर्ट करने की सुविधा ChatGPT में नहीं मिलेगी।
15 जनवरी 2026 के बाद क्या होगा?
फीचर | स्थिति |
WhatsApp पर ChatGPT | बंद |
ChatGPT ऐप्स (iOS, Android, Web) | चालू |
WhatsApp के जरिए चैट एक्सपोर्ट | उपलब्ध नहीं |
WhatsApp पर Meta AI | जारी रहेगा |
Meta का मकसद क्या है?
Meta का कहना है कि इस फैसले से सर्वर पर लोड कम होगा, लेकिन टेक विशेषज्ञ मानते हैं कि असल वजह है Meta AI को एक्सक्लूसिव बनाना। मेटा अब अपनी AI सेवा को हर प्लेटफॉर्म पर गहराई से जोड़ रहा है और चाहता है कि यूज़र्स उसी का इस्तेमाल करें।
इतना ही नहीं, Meta AI से की गई बातचीत के आधार पर अब यूज़र्स को एड्स और कंटेंट रिकमेंडेशन भी मिलेगा। यानी आप जो बात करेंगे, उसी के हिसाब से आपको Facebook और Instagram पर पोस्ट और विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
Also Read : कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, ऑटो चालक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस…
Also Read : जनता दरबार में DC अजय नाथ झा ने लोगों की सुनवाई की, 11 मामलों पर दिया निर्देश