Chaibasa : झारखंड के चाईबासा जिले के कराइकेला बाजार में एक सड़क दुर्घटना में झारखंड नायक नामक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-75ई) को कराइकेला थाना के पास जाम कर दिया।
ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए और हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि इलाके में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
सड़क जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और रांची-चाईबासा मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक जाम नहीं हटेगा।

मौके पर पहुंचे कराइकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम स्थिति को सामान्य करने में जुटी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
Also Read : भागलपुर में दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, विकास को मिलेगी रफ्तार
Also Read : पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही, दार्जिलिंग-जलपाईगुड़ी में 23 लोगों की मौ’त