Ranchi : झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत और खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड सरकार ने सरना कोड से संबंधित बिल केंद्र सरकार को भेज दिया है, लेकिन अब तक इसे मंजूरी नहीं दी गई है। उन्होंने इसे आदिवासियों की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा बताया और कहा कि राष्ट्रीय जनगणना में सरना धर्म कोड शामिल नहीं होने से आदिवासियों की पहचान खत्म हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया तो 26 मई को रांची स्थित राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो दिल्ली में भी प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दबाव में केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का निर्णय तो लिया है, लेकिन जब तक सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं मिलेगी, तब तक आदिवासी समाज की सही गणना नहीं हो सकेगी।
इस प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार से सरना कोड को जल्द लागू करने की मांग की और कहा कि यह आदिवासियों के संवैधानिक और मौलिक अधिकारों का सवाल है।
Also Read : लालू यादव के खिलाफ ईडी के पूरक आरोप पत्र पर 3 जून को होगा फैसला
Also Read : कैंसर से जूझते टाटा स्टील के अधिकारी ने पत्नी और दो बेटियों संग की आत्मह’त्या, इलाके में मचा हड़कंप…
Also Read : अंचल निरीक्षक अजय मंडल 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Also Read : दिल्ली में 23 और गाजियाबाद में 4 नए कोरोना मामले आए सामने; अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश
Also Read : इंग्लैंड दौरे में कौन-कौन होगा शामिल, आज तय करेगा BCCI
Also Read : अब इस बॉर्डर पर घुसपैठ कर रहे थे पाकिस्तानी, BSF ने मा’र गिराया