Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI ने भ्रष्टाचार के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़ा है। CBI ने सत्यपाल मलिक के अलावा उनके दो निजी सचिवों और चार अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है।
बता दे कि जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब इस प्रोजेक्ट में नियमों को ताक पर रखकर टेंडर पास किया गया था। अप्रैल 2022 में CBI ने इस मामले की जांच शुरू की थी। सत्यपाल मलिक खुद भी इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस योजना की मंजूरी के बदले 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
CBI की जांच में सामने आया कि टेंडर प्रक्रिया में कई नियमों का पालन नहीं हुआ। मामला चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और एक अन्य निजी कंपनी से जुड़ा है।
CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उनके दो निजी सचिवों और चार अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया: CBI अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
Also Read : 60 साल की उम्र में रिटायर नहीं होंगे BAU के वैज्ञानिक, हाईकोर्ट ने फैसले पर लगाई रोक, ICAR से जवाब तलब
Also Read : ED कर रही है देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन : सुप्रीम कोर्ट
Also Read : सलमान की सुरक्षा में चूक, घर में घुसने से पहले धराया युवक