Jamshedpur : घाटशिला उपचुनाव के लिए रविवार का दिन बेहद अहम रहने वाला है। आज शाम पांच बजे प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। उसके बाद न लाउडस्पीकर बजेगा, न कोई आमसभा होगी और न ही नुक्कड़ बैठक। प्रत्याशी और उनके समर्थक केवल डोर-टू-डोर कैंपेन या सोशल मीडिया के जरिये ही मतदाताओं तक पहुंच पाएंगे। इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला पूर्व विधायक स्व. रामदास सोरेन के बेटे एवं झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन और भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के बीच माना जा रहा है। दोनों ही दलों ने उपचुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
इस सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि 2024 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले रामदास सोरेन का निधन हो गया था। उन्होंने पिछली बार भाजपा के बाबूलाल सोरेन को करीब 22 हजार वोटों से हराया था। इस बार भी मुकाबला दिलचस्प है और मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा में मतदान, 2.55 लाख मतदाता करेंगे निर्णय
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,55,823 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 16,178 युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 85 वर्ष से अधिक आयु के 636 मतदाता भी इस बार मतदान प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। पूरे क्षेत्र में 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 300 सहायक मतदान केंद्र हैं।

मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। भारत निर्वाचन आयोग और जमशेदपुर जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वेबकास्टिंग, और पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। ईवीएम और वीवीपैट मशीनें मतदान केंद्रों पर पहुंचा दी गई हैं। अधिकारियों के अनुसार मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी होगी।
मतदाताओं के लिए जरूरी निर्देश, पहचान पत्र अवश्य ले जाएं
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से मतदान के दिन पहचान पत्र साथ रखने की अपील की है। वोटर आईडी के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक पहचान पत्र भी मान्य हैं, जिनमें पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, आयुष्मान भारत कार्ड, सरकारी सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय कार्ड और आरजीआई स्मार्ट कार्ड शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सभी केंद्रों पर वीवीपैट का उपयोग होगा। मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सामग्री और सुरक्षा इंतजाम पहले ही कर दिए गए हैं।
Also Read : सीसीएल में सतर्कता महोत्सव-2025 का रंगारंग समापन, प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

