बस्तर: चुनाव ड्यूटी पर जा रही बस पलटी, एमपी पुलिस के 9 जवान घायल  

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनाव ड्यूटी के दौरान यात्रा कर रहे बस के पलट जाने से मध्य प्रदेश पुलिस के दस जवान घायल हो गए. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि मध्य प्रदेश की दूसरी बटालियन आम चुनाव के पहले चरण की ड्यूटी पूरी करने के बाद दूसरे चरण की चुनाव ड्यूटी की ओर जा रही थी. तभी डिलमिली (बस्तर जिला) के पास यह हादसा हो गया. आईजी बस्तर ने कहा कि नौ जवान घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. पुलिस के अनुसार, जवान 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के चुनाव की ड्यूटी पूरी करने के बाद चल रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, हादसा आज तड़के उस समय हुआ जब बस के ड्राइवर ने रास्ते में एक छोटे वाहन को बचाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, काम का श्रेय लेने का लगाया आरोप