Patna : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना ने बिहार पुलिस और इसकी विभिन्न इकाइयों में ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट CSBC Website पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- अनारक्षित : 1772 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) : 436 पद
- अनुसूचित जाति (SC) : 632 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST) : 24 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) : 757 पद
- पिछड़ा वर्ग (BC) : 492 पद
- पिछड़ा वर्ग (महिला) : 248 पद
योग्यता
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
- हल्के और भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य।
वेतनमान
21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग : 20 से 25 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) : 20 से 27 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) : 20 से 28 वर्ष
- SC/ST और ट्रांसजेंडर : 20 से 30 वर्ष
बिहार पुलिस में पूर्व में संविदा पर कार्यरत उम्मीदवारों को संविदा अवधि के आधार पर आयु सीमा में छूट।
शारीरिक मापदंड
लंबाई :
– सामान्य/पिछड़ा वर्ग (पुरुष): 165 सेमी
– EBC/SC/ST (पुरुष): 160 सेमी
– सभी वर्ग (महिला): 155 सेमी
सीना (पुरुष) :
– सामान्य/पिछड़ा वर्ग: 81 से 86 सेमी
– SC/ST/EBC: 79 से 84 सेमी
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा : 100 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा, समय: 2 घंटे।
- शारीरिक मापदंड परीक्षा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा :
- पुरुष : 1.6 किमी दौड़ (7 मिनट), ऊंची कूद (3 फीट 6 इंच), लंबी कूद (10 फीट), गोला फेंक (16 पौंड, 14 फीट)।
- महिला : 1 किमी दौड़ (7 मिनट), ऊंची कूद (2 फीट 6 इंच), लंबी कूद (7 फीट), गोला फेंक (12 पौंड, 8 फीट)।
ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल परीक्षण।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू : 21 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2025
वर्तमान भर्ती अपडेट
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों के लिए लिखित परीक्षा 16, 20, 23, 27 और 30 जुलाई 2025 को हो रही है, जिसमें करीब 17 लाख उम्मीदवार शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए CSBC Website पर जाएं।
Also Read : बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौ’त