Patna : बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने दिल्ली से हावड़ा के बीच हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना की तैयारी तेज कर दी है, जिसमें पटना को भी मुख्य स्टेशन के रूप में शामिल किया गया है। यह ट्रेन अधिकतम 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी, जिससे दिल्ली से पटना की दूरी महज 4 घंटे और पटना से हावड़ा का सफर केवल 2 घंटे में तय किया जा सकेगा।
9 प्रमुख स्टेशन और एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण
इस बुलेट ट्रेन के लिए कुल 9 प्रमुख स्टेशन प्रस्तावित हैं: दिल्ली, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, पटना, आसनसोल और हावड़ा। पटना में 60 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा ताकि शहरी यातायात प्रभावित न हो और लोगों को निर्माण कार्य से परेशानी न हो।
दो चरणों में होगा निर्माण, 5 लाख करोड़ की लागत
इस महत्वाकांक्षी योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली से वाराणसी, और दूसरे चरण में वाराणसी से हावड़ा तक का ट्रैक बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 5 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। बिहार में फिजिबिलिटी सर्वे पूरा हो चुका है और रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है।
बुलेट ट्रेन से होगा आर्थिक विकास
रेल मंत्रालय का कहना है कि यह प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तर्ज पर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि पूर्वी भारत में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी तेजी मिलेगी। यह परियोजना बिहार के लिए एक ऐतिहासिक बदलाव साबित हो सकती है।