Ranchi : राजधानी रांची में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग एक बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सड़क पर गिरे हुए एक पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बेतरह जख्मी हो गया। वहीं बाइक पर सवार एक युवती को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा नामकुम थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास हुआ।
Also Read : दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा
Also Read : पटना-हाजीपुर के बीच जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो सेवा, कोच्चि मॉडल पर होगा विकास
Also Read : राजधानी में सगा चाचा दिव्यांग भतीजी का करता रहा यौन शोषण, तीन दिन पहले कराया गर्भपात, आरोपी अरेस्ट