Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीण इलाकों में जल्द पुलों के निर्माण की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राज्य सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र पुलों का निर्माण सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि विशेष रूप से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में सुविधा हो सके।
उन्होंने कहा कि झारखंड के गठन के समय दूरदराज के इलाकों में पुलों की भारी कमी थी। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सैकड़ों पुल-पुलियों का निर्माण कराया, जिससे पहली बार कई क्षेत्रों तक वाहनों की पहुंच बनी।
लेकिन आज भी रांची के सिल्ली और चतरा के हंटरगंज जैसे इलाकों में नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग आज भी बांस की अस्थायी पुलिया से नदी पार करने को मजबूर हैं। मरीजों को चारपाई पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं।
मरांडी ने सरकार से अपील की कि ग्रामीण जनता की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए जल्द पुलों का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
Also Read : दुमका में कहर बनकर बरसी बारिश, तीन लोगों की चली गई जान
Also Read : सावन की पहली सोमवारी पर रांची के शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Also Read : बिहार में राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान की शुरुआत, CM ने किया शुभारंभ
Also Read : अब झारखंड के शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो, CM हेमंत सोरेन ने भेजा केंद्र को प्रस्ताव
Also Read : साउथ इंडियन फिल्म शूटिंग के दौरान हादसा, कार पलटते से स्टंट मास्टर राजू का निधन… देखें VIDEO
Also Read : पहले बातों में उलझाया, फिर 100 मीटर दूर ले जाकर दाग दी गो’ली
Also Read : नाले में मिला युवती की अर्धन’ग्न बॉडी, पुलिस जांच में जुटी
Also Read : फिर वंदे भारत पर हुई पत्थरबाजी, गोरखपुर-पाटलिपुत्र ट्रेन में टूटी खिड़की