Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ी वारदात सामने आई। HDFC बैंक में करीब छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की डकैती को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, अपराधी बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने न सिर्फ कर्मचारियों के साथ मारपीट की बल्कि हथियार दिखाकर सभी को डराया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक में रखे नकद रुपये, सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान बैग में भर लिए।
शटर बंद कर हुए फरार
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बैंक के बाहर से शटर बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। जब तक लोगों को इसकी भनक लगी, अपराधी भाग चुके थे।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही मधुपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बैंक प्रबंधन और पुलिस की ओर से लूट की कुल रकम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आशंका है कि लूटी गई राशि करोड़ों में हो सकती है।
देवघर एसपी कुमार सौरभ भी पहुंचे
वारदात की फैली खबर के बाद देवघर के एसपी कुमार सौरभ भी बैंक पहुंचे हैं। उनकी देखरेख में पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही विशेष टीम भी बनाई गई है जो जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।
Also Read : गिरिडीह के पंचम्बा में नवरात्र का भव्य आगाज़, 2100 कलशों के साथ निकली शोभायात्रा