- जनसुनवाई को लेकर भड़के ग्रामीण, अधिकारियों को बनाया बंधक
- गाड़ियों में तोड़फोड़, एनटीपीसी जीएम समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल
- भारी पुलिस बल की तैनाती, इलाके में तनाव बरकरार
Barkagaon (Hazaribagh) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में मंगलवार को NTPC बादाम कोल ब्लॉक की जनसुनवाई को लेकर भारी बवाल हुआ। गोंदलपुरा और एनटीपीसी बादाम कोल ब्लॉक क्षेत्र के रैयतों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय को घेर लिया। दरअसल, जनसुनवाई का आयोजन बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में होना था, लेकिन बाद में इसे महगाई कला स्थानांतरित कर दिया गया। ग्रामीण पहले से आक्रोशित थे।
आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में महगाई कला पहुंचे और यहां सरकारी अधिकारियों और पुलिस बल के साथ तीखी झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी और अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिनमें एनटीपीसी बादाम के जीएम एके सक्सेना समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने करीब 15 सरकारी और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की।
ग्राम सभा कराने गए अधिकारियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उन पर हमला किया। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
इस इलाके में कई अवैध कोयला खदानें, चिमनी भट्टी आदि संचालित हैं, जिस कारण भी ग्रामीण परियोजनाओं का विरोध करते हैं। अवैध बालू खनन के लिए भी यह इलाका चर्चित रहा है।
Also Read : अखिलेश यादव पहुंचे रांची, नेमरा के लिए रवाना
Also Read : हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Also Read : अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली LLB 3’ का टीजर रिलीज, इस बार होगी जॉली vs जॉली