Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में रांची शहर के लिए प्रस्तावित तीन महत्वपूर्ण फ्लाईओवर परियोजनाओं पर पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में फ्लाईओवर के डिजाइन और कार्य योजना को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया।
हरमू फ्लाईओवर : टेंडर प्रक्रिया पूरी
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि हरमू (सहजानंद चौक) से एसीबी कार्यालय तक बनने वाले फ्लाईओवर परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फ्लाईओवर हरमू बाइपास रोड पर होने वाले लगातार ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने में बेहद कारगर साबित होगा। इसके निर्माण से लोगों को आने-जाने में आसानी होगी और समय की बचत भी होगी।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हरमू फ्लाईओवर को रातू रोड फ्लाईओवर से जोड़ा जाए, ताकि दोनों इलाकों में आवाजाही और भी सहज हो सके।
अरगोड़ा चौक – कटहल मोड़ फ्लाईओवर
बैठक में मुख्यमंत्री ने अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक बनने वाले फ्लाईओवर पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जाए। साथ ही उन्होंने अरगोड़ा चौक पर गोलचक्कर (रोटरी) बनाने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि इससे कई महत्वपूर्ण सड़कों को आपस में जोड़ा जा सकेगा और यातायात का दबाव काफी हद तक कम होगा।
करम टोली – साइंस सिटी फ्लाईओवर
सीएम ने बैठक में करम टोली चौक से साइंस सिटी तक 4 लेन वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर की योजना पर भी चर्चा की। इसके साथ ही डॉक्टर्स कॉलोनी से हिल व्यू बरियातू रोड तक सड़क निर्माण की योजना पर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि इन परियोजनाओं की डिजाइन और निर्माण भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता से काम करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख प्रवीण भेंगरा, मुख्य अभियंता विजय रंजन, कंसल्टेंट कंपनी स्पर्श इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सुधीर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Also read: टाटा-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आया युवक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौ’त…