Saraikela: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सोमवार को डीवीसी मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रॉंग साइड से तेज रफ्तार में आ रही बाइक अचानक सामने से गुजर रही स्कूटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी कि स्कूटी चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे में स्कूटी चला रहा छात्र, जो आइडीटीआर से लौट रहा था, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं। वहीं बाइक सवार युवक का सिर फट गया और उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर जुट गए। लोगों ने घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पेट्रोलिंग वाहन से गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।