Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में जमीन की बोरिंग से पानी निकालना अब महंगा होने वाला है। रांची रिंग बोरिंग ऑनर एसोसिएशन ने शुक्रवार को सुकुरहुट्टू, रिंग रोड में हुई बैठक में बोरिंग की नई दर 110 रुपये प्रति फीट तय करने का निर्णय लिया है, जो आज से प्रभावी हो गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्रा ने बताया कि मजदूरों की मजदूरी, ऑपरेटर चार्ज, हैमर बिट और बोरिंग मशीन के पार्ट्स की कीमतों में लगातार वृद्धि को देखते हुए यह दर बढ़ाना आवश्यक हो गया था। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई दर को मंजूरी दी। अब रांची में बोरिंग करवाने पर ग्राहकों को प्रति फीट 110 रुपये का भुगतान करना होगा।
बैठक में सुनील तिवारी, राजेश कुमार, प्रदीप प्रसाद, रूपेश गोप, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद आरिफ, विनोद वर्मा, प्रशांत गराई, सुरेंद्र वर्मा, संतोष अस्थाना, रवि वर्मा, रोहित बौधरी, असजद रेहान, राजू शर्मा समेत कई बोरिंग मशीन मालिक उपस्थित थे।
Also Read : वृद्ध दंपति ह’त्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार, दो अब भी फरार

Also Read : IITF में झारखंड की धमक, जनजातीय आभूषण ने खींची देशभर की नजरें
Also Read : कोडरमा में पिकनिक और वाटर एडवेंचर का आनंद, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बना मुख्य आकर्षण
Also Read : फ्लैट की चौथी मंजिल पर लगी आ’ग, लाखों का सामान राख

