Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गरहुआ-झिकटी से बछुमन तीन मोड़वा पुल के पास नहर में एक अज्ञात महिला की बॉडी मिलने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय जब ग्रामीण अपने दैनिक कार्य के लिए सड़क से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पुल के नीचे पड़े एक महिला के बॉडी पर पड़ी। देखते ही देखते सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला की निर्मम हत्या कर बॉडी को नहर में फेंका गया। घटनास्थल पर खून के छींटे और घसीटे जाने के निशान भी पाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का सिर गमछे से लपेटा हुआ था, जिससे हत्या को छिपाने की कोशिश का संदेह गहरा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही कुढ़नी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जताया। गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। पश्चिमी डीएसपी-2 अनिमेश चंद्र ज्ञानी ने घटनास्थल का जायजा लिया और बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, “FSL टीम हर पहलू से जांच कर रही है। इस जघन्य अपराध के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” फिलहाल, मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों और गुमशुदगी की रिपोर्ट्स के आधार पर पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Also Read : छोटा तालाब में युवक के डूबने की आशंका, लोगों ने सड़क जाम किया