Motihari : मोतिहारी के सिकरहना नदी में बुधवार दोपहर एक अज्ञात महिला की बॉडी मिली है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर सुगौली थाना पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सुकुल पाकड़ पंचायत के बेलवतिया गांव (वार्ड 10-11) के पास से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नदी में बॉडी को बहता देख तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को बाहर निकाला। मृतका ने प्रिंटेड कत्थई रंग की शमीज और काला पजामा पहन रखा था। उसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।
पुलिस ने बॉडी की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से संपर्क शुरू कर दिया है और मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस घटना से बेलवतिया गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Also Read : वन भूमि अवैध खरीद-बिक्री मामला : पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब सुनवाई 26 को