Sarhasa : बिहार के सहरसा जिले में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित शशिकला मध्य स्कूल के कैंपस के पास 8वीं कक्षा के छात्र की बॉडी मिलने से इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक की शिनाख्त 12 वर्षीय बिट्टू कुमार के तौर पर की गई है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू बुधवार से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश में काफी प्रयास किए, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज यानी गुरुवार सुबह स्कूल खुलने पर स्कूल के बगल वाली गली में बिट्टू की बॉडी पड़ी मिली। बॉडी के हाथ पर जलने का निशान पाये गये, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बिट्टू के पिता ने मीडिया को बताया कि बिट्टू बुधवार को स्कूल गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आज सुबह विद्यालय परिसर के पास उसकी बॉडी मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, स्कूल के एक शिक्षक ने मीडिया को बताया कि बिट्टू बुधवार को विद्यालय आया था, लेकिन स्कूल बंद होने के बाद सभी छात्र और शिक्षक चले गए थे। गुरुवार सुबह स्कूल खुलने पर लोगों की भीड़ जमा थी और बगल की गली में छात्र की बॉडी पड़ी मिली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर SDPO आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि बॉडी के हाथ पर जलने का निशान मिला है। प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।
Also Read : तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना, इंडिया गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल