रामगढ़ में भाजपा का सरकार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन, धीरज साहू मामले में इडी से जांच करने की मांग

रामगढ़ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के तत्वावधान में सुभाष चौक के निकट कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस प्रदर्शन का संचालन जिला महामंत्री रंजन फ़ौजी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शिव कुमार महतो द्वारा किया गया. आक्रोश प्रदर्शन में मांडू विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है. भोले-भाले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को फंसाकर करोड़ों रुपए हड़पने वाली कांग्रेस आज हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई सौ करोड़ रुपए लूट रही है. वर्तमान सरकार ने पिछड़े वर्ग को आरक्षण नहीं दिया है और इस कारण से नगर निकाय चुनाव को स्थगित कर रखा है. आज भाजपा सम्पूर्ण झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन कर रही है. चार दिन से लगातार कांग्रेस के सांसद धीरज साहु के ठिकानों से करोड़ों रुपए नकदी मिल रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है.

उन्होंने इस पुरे मामले को ED के हवाले से जांच करने की मांग केंद्र सरकार से की. उन्होंने झारखंड में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज रामगढ़ में दिन में भी गोली चल रही है. उन्होंने हेमंत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आप संभल जाओ नहीं तो भाजपा की सरकार बनते ही पाई पाई का हिसाब लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस धरना के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि झारखंड सरकार में लिप्त भ्रष्टाचारियों को इडी के सुपुर्द कर उन्हें उनके करनी की सजा मिले.

वहीं भाजपा नेता कुंटु बाबु ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस झामुमो और राजद गठबंधन सरकार ने जनता को सिर्फ लूटने काम किया है. ये लोग आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इस रूपए से वोट खरीदने का काम करते. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने भी कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार से चोली दामन का संबंध है. जिसके समर्थन से यह हेमंत सरकार आदिवासियों के जमीन लूटने में लगी है. वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा हमलोग नारा लगाते थे ‘यह तो स्पष्ट है कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट है’. आज आइटी के सर्वे में राज्यसभा सांसद धीरज साहु के ठिकानों से कई सौ करोड़ नकदी निकलना ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड दिया है.

आक्रोश प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के गरीब किसान, कामगार एवं आदिवासी भाई बहनों का पैसा कांग्रेस-झामुमो के तिजोरी में कैसे पहुंचा. झारखंड प्रदेश की जनता को यह जानने का हक है. जनता की गाढ़ी कमाई के पाई पाई निकाली जाएगी यह मोदी की गारंटी है. चौकीदार चोर है कहने वाले आज खूद जनता की गाढ़ी कमाई को लूटते पकड़े जा रहे हैं.

आक्रोश प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, रणजय कुमार उर्फ कुंटु बाबु, जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो, अखिलेश प्रसाद, जिला मंत्री संजीव कुमार बावला, किरण देवी, बसुध तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, लोकसभा विस्तारक सत्यजीत चौधरी, मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, भीमसेन चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार शर्मा, आइटी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनु, रामगढ़ विधानसभा विस्तारक अजय तिवारी, योगेश दांगी, सहदेव ठाकुर, विजय जायसवाल, सुरजीत सिंह छाबड़ा, नीरज झा, राजेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष शिव कुमार महतो, गणेश प्रसाद राजेन्द्र महतो, बबलू साव, तोकेश सिंह, सतीश मोहन मिश्र, मोर्चा अध्यक्ष सैयद किरमानी, मणिशंकर ठाकुर, ब्रजेश पाठक, रोबिन गुप्ता, अरविन्द सिंह, तरुण साव, सत्यजीत सिंह,शीतल सिंह, ऋषिकेश सिंह, अजीत कुमार गुप्ता, मिथिलेश मंडल, विजय पाठक, धीरेन्द्र साह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, संजय  अग्रवाल, नवल शर्मा, अमित ठाकुर, सौरभ जायसवाल, सुमित अग्रवाल, जितेन्द्र साहु, सुनील साव, रवि मिश्रा, रवि साहु, कुणाल दास, ललन सिंह, मनोज कुमार महतो, शशि शेखर सिंह, अनिल कुमार राय,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.