झारखंड विधानसभा में BJP विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही किया हंगामा

रांची: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इसको लेकर सदन के अंदर और बाहर काफी गहमागहमी दिखाई दे रही है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन देखने को मिला. सभी विधायक दुमका और पलामू की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था गिर रही है और सीएम छत्तीसगढ़ से सरकार चला रहे हैं. दूसरी ओर से पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में बेटियों की हो रही हत्याएं रूकनी चाहिए.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष द्वारा उठाए जा सवालों का जबाव दिया. विश्वास मत के प्रस्ताव पर हेमंत सोरेन ने सदन में कहा कि विश्वास प्रस्ताव लाने की वजह बीजेपी है. जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं होती है. वहां बीजेपी की तरफ से गृह युद्ध जैसा माहौल बना दिया जाता है. इसलिए आज यूपीए को विश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है. इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव सदन में पेश किए.