Ranchi : राजधानी के नगड़ी इलाके में बीती देर रात अपराधियों ने एक युवती को गोली मार दी। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवती की पहचान मनीषा तिर्की के रूप में हुई है, जो कटहल मोड़ स्थित एक दवा दुकान में काम करती है।
घटना कैसे हुई
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात ड्यूटी खत्म कर मनीषा अपनी सहेली के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। घर से कुछ दूरी पर स्कूटी से उतरते ही पीछे से आए बाइक सवार युवक ने उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। गोली मनीषा की पीठ में लगी है।
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि अपराधी की पहचान के लिए टीम गठित की गई है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

परिवार में मचा कोहराम
मनीषा के भाई बबलू तिर्की ने बताया कि हाल ही में उसकी शादी तय हुई थी और परिवार तैयारी में लगा था। लेकिन इसी बीच यह दर्दनाक वारदात हो गई। मनीषा की हालत नाजुक है और उसे अभी तक होश नहीं आया है, जिससे पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर सकी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच प्रेम प्रसंग के एंगल से भी कर रही है।
Also Read : पटना में लगी रिवर्स वेंडिंग मशीन, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा गिफ्ट

