Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार को एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी डबलू यादव को मार गिराया। यह संयुक्त ऑपरेशन यूपी STF और बिहार पुलिस की संयुक्त की टीमों द्वारा अंजाम दिया गया।मुठभेड़ पिलखुवा थाना क्षेत्र में हुई थी। मृतक डबलू यादव बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव का निवासी था और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामलों में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इनफार्मेशन मिली थी कि डबलू यादव अपने गैंग के साथ हापुड़ में छिपा हुआ है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर यूपी STF और बिहार पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरा देख डबलू यादव ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वह मारा गया।
यूपी STF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन अत्यंत जोखिम भरा और संवेदनशील था, लेकिन रणनीतिक तरीके से इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। मौके से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। डबलू यादव की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी पहचान बेगूसराय पुलिस ने की है।
बिहार पुलिस के अनुसार डबलू यादव का आपराधिक इतिहास बेहद खतरनाक था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार था और कई बार छापेमारी के बावजूद बच निकलता था। इस एनकाउंटर से बिहार और उत्तर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अब डबलू यादव के उन साथियों की तलाश में जुट गई है, जो घटना के दौरान मौके से फरार हो गए।
Also Read : झारखंड में भारी बारिश का कहर जारी, आठ जिलों में येलो अलर्ट