Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ गया है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पटना में एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए चिराग पासवान को बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर निर्णय लेने के लिए पूरी तरह अधिकृत कर दिया गया।
चिराग पासवान का फैसला होगा अंतिम
लोजपा (रामविलास) के बिहार चुनाव प्रभारी और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने बैठक के बाद मीडिया को बताया, “पार्टी के सभी बिहार प्रदेश पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जो भी निर्णय लेंगे, वह सभी को मंजूर होगा।” उन्होंने कहा कि अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी और सभी को चिराग के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
30 सीटों की मांग पर अड़े चिराग
सूत्रों के मुताबिक, लोजपा (रामविलास) ने NDA से 30 सीटों की मांग की है, लेकिन बीजेपी इतनी सीटें देने को तैयार नहीं है। बीजेपी के शीर्ष नेता चिराग को मनाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन चिराग अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और उनके तेवर तल्ख हो गए हैं।

सबकी नजर चिराग के अगले कदम पर
चिराग पासवान के इस कदम ने NDA में सीट बंटवारे की चर्चाओं को और गरमा दिया है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि चिराग पासवान क्या फैसला लेते हैं और क्या वे बीजेपी के साथ समझौता करेंगे या अपनी मांग पर डटे रहेंगे। बिहार की सियासत में यह घटनाक्रम चुनाव से पहले नया मोड़ ला सकता है।
Also Read : चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान… जानें क्या