Patna : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने विशेष गहन संशोधन (SIR) को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि यह मतदाता सूची में सबसे बड़ी पहल रही। 24 जून 2025 को शुरू हुए SIR को समय पर पूरा किया गया। CEC ने बताया कि 90,217 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने शानदार काम किया और बिहार पूरे देश के लिए प्रेरणा बना।
नई सुविधाएं : मोबाइल और वेबकास्टिंग
CEC ने कई नई सुविधाओं का ऐलान किया। अब BLO बूथ तक मोबाइल ले जा सकेंगे। पोलिंग एजेंट बूथ से 100 मीटर दूर बैठ सकेंगे। बिहार चुनाव में EVM पर प्रत्याशियों की कलर फोटो लगाई जाएगी। वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म लागू होगा। सभी बूथों की 100% वेबकास्टिंग होगी। BLO को ID कार्ड दिए जाएंगे ताकि मतदाता उन्हें आसानी से पहचान सकें। अब बूथ पर मोबाइल जमा कर वोट दे सकेंगे, पहले घर छोड़ना पड़ता था। बिहार सहित देशभर में किसी भी बूथ पर 1,200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे।
SIR पर सफाई : रिवीजन चुनाव से पहले जरूरी
SIR को चुनाव से पहले कराने पर उठे सवालों पर CEC ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत हर चुनाव से पहले रिवीजन जरूरी है। BLO ने घर-घर जाकर मतगणना की, ड्राफ्ट सूची तैयार हुई। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक राजनीतिक दलों को दावे-आपत्ति का मौका दिया गया। अयोग्य नाम हटाए जा सकते हैं। चुनाव के बाद रिवीजन का दावा न्यायसंगत नहीं।

मॉक पोल और पोलिंग एजेंट पर जोर
CEC ने प्रत्याशियों से अपील की कि मॉक पोल में पारदर्शिता सुनिश्चित करें। हर बूथ पर मॉक पोल होगा, जहां प्रत्याशियों के एजेंट EVM पर वोट डालेंगे। पोलिंग एजेंट को मतदान शुरू होने से पहले भेजें। मतदान खत्म होने पर वोटों की गिनती एजेंट को बताएं।
भोजपुरी-मैथिली में अभिनंदन, छठ जैसा उत्सव
CEC ने भोजपुरी में कहा, “रउआ के कोटि-कोटि धन्यवाद जतावतानी।” मैथिली में बोले, “बिहार के सब मतदाता के अभिनंदन करतनी।” उन्होंने कहा कि चुनाव को छठ महापर्व की तरह उत्साह से मनाएं।
राजनीतिक दलों के साथ बैठक : फेज पर मतभेद
इससे पहले शनिवार को पटना के होटल ताज में 3 घंटे चली बैठक में CEC ने राजनीतिक दलों और अधिकारियों से सुझाव लिए। EVM, VVPAT की सुरक्षा और बूथ तैयारियों का जायजा लिया।
- बीजेपी : 2 फेज में चुनाव, घोषणा के 28 दिन बाद। बुर्का पहनकर वोट देने वाली महिलाओं का फोटो मिलान महिला अधिकारी करें। अति पिछड़े गांवों में पैरामिलिट्री फोर्स, दियारा क्षेत्र में घुड़सवार। वोटर पर्ची समय पर दें, लेकिन पहचान का आधार न बनाएं। वेबकास्टिंग, वेब पोर्टल, SMS से अलर्ट।
- जदयू : लॉ-एंड-ऑर्डर ठीक, इसलिए 1 फेज में चुनाव।
- राजद और LJP (R) : 2 फेज में। पोस्टल वोट गिनती पर वीडियो रिकॉर्डिंग। एक परिवार के सदस्यों के नाम एक ही बूथ पर। चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में पैसे डालना प्रलोभन रोकें।
Also Read : छठ महापर्व की तैयारी में जुटा रांची नगर निगम, घाटों की सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर