Patna : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 और आठ विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। आयोग ने सभी चरणों में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी और चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
पर्यवेक्षकों की तैनाती और भूमिकाएं
चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 और Representation of the People Act, 1951 की धारा 20B के तहत पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इनके माध्यम से चुनाव आयोग सुनिश्चित करेगा कि सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार समान अवसर पाएं और चुनाव स्वतंत्र तथा निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों। चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए 121 सामान्य पर्यवेक्षक और 18 पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए थे। दूसरे चरण के लिए 122 सामान्य और 20 पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं, आठ विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे उपचुनाव के लिए 8 सामान्य और 8 पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
पर्यवेक्षकों को मिले ये निर्देश
पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र की पहली दौर की यात्रा पूरी कर चुके हैं और अब अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पदस्थ हैं। आयोग ने उन्हें पूरी चुनाव प्रक्रिया की करीबी निगरानी करने, मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने और वोटरों की सुविधा के लिए हाल ही में लागू की गई नई पहल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहें। किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या आने पर उसे तुरंत निवारण करना उनका कर्तव्य है।

Also Read : त्योहारों पर भी नहीं मिला सहायक शिक्षकों को मानदेय, संघ ने जताई नाराजगी