Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज यानी गुरुवार को राज्य के 18 जिलों में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक औसत 13.13 प्रतिशत वोटिंग हुई। पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान CM नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके बेटे निशांत कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया।
सीएम नीतीश कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें और दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है — सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान!” भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है।
आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है — सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
पहले मतदान, फिर जलपान!— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 6, 2025
Also Read : विश्व विजेता भारत की छोरियों ने की PM मोदी से मुलाकात, प्रधानमंत्री को भेंट की एक खास जर्सी


