Patna : बिहार में आज से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। इस भर्ती के तहत कुल 19,838 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने 16 लाख 73 हजार 586 अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड जारी किए हैं। परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित होगी।
38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्र
परीक्षा के लिए बिहार के 38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक चरण में लगभग ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी, लेकिन अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से प्रवेश मिलेगा। सुबह 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे।
पहचान पत्र लाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र जैसे वैध फोटो पहचान पत्र लाना होगा। बिना पहचान पत्र के परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
पेन-पेंसिल और मोबाइल पर रोक
परीक्षा केंद्र में पेन-पेंसिल या अन्य लिखने की सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा हॉल में ही पेन और पेंसिल उपलब्ध कराए जाएंगे। मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाने पर सख्त पाबंदी है। नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी।
सीसीटीवी और जैमर से होगी निगरानी
परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी, जिसकी लाइव मॉनिटरिंग पटना मुख्यालय से की जाएगी। अभ्यर्थियों के दोनों हाथों के अंगूठे के निशान बायोमेट्रिक मशीन से लिए जाएंगे, जिनका मिलान शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के दौरान होगा। सभी केंद्रों पर 5जी और वाई-फाई नेटवर्क को जाम करने के लिए जैमर लगाए जाएंगे। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका परीक्षा कक्ष में ही जमा करनी होगी।
EOU का अलर्ट : फर्जी कॉल से रहें सावधान
आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अभ्यर्थियों को फर्जी कॉल और सोशल मीडिया के जरिए ठगी के प्रति सतर्क किया है। EOU ने कहा कि साइबर अपराधी प्रश्नपत्र दिलाने का झांसा देकर ठगी कर सकते हैं। ऐसे किसी कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और तुरंत नजदीकी थाना, साइबर थाना, हेल्पलाइन नंबर 8544428404 या ईमेल [email protected] पर सूचना दें। भ्रामक संदेशों को फॉरवर्ड करने से बचें।
चयन प्रक्रिया
भर्ती दो चरणों में होगी। पहला चरण लिखित परीक्षा का है, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक एक अंक का। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी, और इसके अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में हिस्सा लेंगे, जिसमें दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल हैं। फाइनल मेरिट लिस्ट PET के अंकों के आधार पर बनेगी। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
प्रशासनिक तैयारी
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए सभी जिलों के डीएम को परीक्षा संयोजक और एसपी को सह-संयोजक बनाया गया है। बिहार पुलिस इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद