Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को जारी है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतदान की जानकारी साझा करते हुए बताया कि सुबह 11 बजे तक राज्य के विभिन्न जिलों में औसतन 31.38 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर कुल 3 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। वोटिंग को लेकर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर महिलाओं, बुजुर्गों और पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं की बड़ी संख्या मौजूद है।
Also Read : बिहार चुनाव : बगहा के रामनगर में 22 गांवों ने किया सामूहिक वोट बहिष्कार

Also Read : घाटशिला उपचुनाव अपडेट : सुबह 11 बजे तक 34.32% हुआ मतदान
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : ग्रामीण इलाकों में सुबह से मतदान के लिए दिखी भीड़, सुबह 9 बजे तक 17.33 प्रतिशत मतदान

