Patna : बिहार के दरभंगा में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया अवसर आया है। 7 अगस्त को संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर आईटीआई के पास) में नवा भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड जॉब कैंप का आयोजन करेगा। यह कैंप बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की देखरेख में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
इस कैंप में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 30 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार होगा। चयनित उम्मीदवारों को दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में नौकरी मिलेगी।
योग्यता और आयु
- न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है।
- उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतन और भत्ते
चयनित अभ्यर्थियों को ₹14,500 मासिक वेतन के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
कैसे करें तैयारी
उम्मीदवारों को भारत सरकार के राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके अलावा साक्षात्कार के दिन बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आना होगा।
यह कैंप पूरी तरह से निःशुल्क है और इसमें कोई फीस नहीं लगेगी।
दरभंगा के नियोजन पदाधिकारी ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और अपने करियर की शुरुआत मजबूती से करें। यह जॉब कैंप निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।
Also Read : मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का प्रलोभन देकर 2.98 करोड़ की ठगी, सीआईडी ने जमशेदपुर से आरोपी को दबोचा