Johar Live Desk : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को 10 दिन बीत चुके हैं. इस हमले में 28 लोगों की जान गई थी और 17 लोग जख्मी हुए थे. इस हमले ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में और भी ज्यादा दूरियां पैदा कर दी हैं. वहीं अब बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट और टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने इस हमले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक पोस्ट साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
विवियन डीसेना का गुस्सा और मजबूत संदेश
विवियन डीसेना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने धर्म, जाति और आतंकवादियों से नफरत फैलाने वालों पर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने लिखा, “अगर हिंदू होने के लिए आपको हिंदुओं से नफरत है तो मैं हिंदू हूं. अगर आप मुस्लिम होने के लिए मुस्लिमों से नफरत करते हैं, तो मैं मुस्लिम हूं. अगर आप जन्म के आधार पर किसी को नीची जाति का बताते हैं तो मैं दलित हूं. मैं वो इंसान हूं, जिसे आप नफरत करते हैं. मैं रहूंगा और आगे भी वही रहूंगा.” विवियन ने नफरत फैलाने वालों को संबोधित करते हुए लिखा, “आपको अपने मानसिक शांति के लिए खुद को बदलने की जरूरत है. मैं वही हूं, जो मुझे रहना चाहिए, शांति में रहो या अपनी नफरत में घुटते रहो. मैं यहीं रहने वाला हूं.”
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और भी ज्यादा तल्ख हो गए हैं. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले कलाकारों और उनकी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसके अलावा, पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के कुछ प्रसिद्ध स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी भारत में बैन कर दिए गए हैं, जिनमें हानिया आमिर और माहिरा खान जैसे स्टार्स शामिल हैं.
नफरत फैलाने वालों को दिया कड़ा संदेश
विवियन डीसेना का यह संदेश न केवल आतंकवादियों के खिलाफ था, बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी था जो धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान आकर्षित किया है और लोगों ने इस पर अपने विचार साझा किए हैं.
विवियन डीसेना के इस संदेश ने एक बार फिर यह साबित किया कि धर्म, जाति या देश की सीमाएं किसी भी इंसान की पहचान नहीं हो सकतीं, बल्कि इंसानियत सबसे ऊपर है.
Also Read : साउथ के मशहूर एक्टर विष्णु प्रसाद का निधन