Johar Live Desk : त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 2025 के लिए बड़ी तैयारी की है। रेलवे ने इस बार रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है जो अब तक की सबसे ज्यादा है। इससे खासकर महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा।
गणपति स्पेशल ट्रेनों में इस बार नया रिकॉर्ड
2023 में जहां 305 गणपति स्पेशल ट्रेनें चली थीं, वहीं 2024 में ये संख्या बढ़कर 358 हुई। लेकिन 2025 में इसे और बढ़ाते हुए 380 कर दिया गया है।
- मध्य रेलवे चलाएगा सबसे ज्यादा – 296 ट्रेनें
- पश्चिम रेलवे – 56 ट्रेनें
- कोंकण रेलवे – 6 ट्रेनें
- दक्षिण पश्चिम रेलवे – 22 ट्रेनें
गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाई जाएगी और इसे ध्यान में रखते हुए 11 अगस्त से ही स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हो जाएगी।
कोंकण रेलवे की ट्रेनों का ठहराव कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर तय किया गया है, जिससे गांव और कस्बों से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत हो।
बिहार के लिए भी बंपर तैयारी: 12,000 से ज्यादा ट्रेनें
छठ और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए बिहार के यात्रियों को भी रेलवे ने बड़ी राहत दी है। इस साल बिहार के लिए 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इनमें कई नई ट्रेनें शामिल हैं:
- अमृत भारत ट्रेन – दिल्ली–गया, सहरसा–अमृतसर, छपरा–दिल्ली, मुजफ्फरपुर–हैदराबाद के बीच
- वंदे भारत ट्रेन – पूर्णिया और पटना के बीच जल्द शुरू
- अहमदाबाद–पटना के लिए भी विशेष ट्रेनें
रेलवे का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों को आरामदायक, सुरक्षित और समय पर यात्रा देने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
सभी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी और टाइम टेबल आप IRCTC की वेबसाइट, रेलवन ऐप और कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों से देख सकते हैं। टिकट बुकिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
Also Read : रेलवे का बड़ा ऐलान: रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें, बिहार के लिए चलेंगी 12,000 से ज्यादा त्योहारी ट्रेनें