साहिबगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 38 लाख की अवैध लॉटरी टिकट के साथ कारोबारी गिरफ्तार

साहिबगंज : जिले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध लॉटरी की धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है.  पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि अवैध लॉटरी की एक बडी खेप साहेबगंज आयी है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा  छापेमारी दल गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर दहला में अवैध लॉटरी कारोबारी मो. शाहरुख आलम उर्फ विक्की के मकान व दुकान में छापेमारी की गई. जिसके पास से अवैध लॉटरी का एक बडी खेप बरामद किया. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 38 लाख से ऊपर बताई जा रही है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शाहरुख आलम उर्फ विक्की को पुलिस कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: कासगंज हादसा : मरने वालों की संख्या हुई 24, PM मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना