Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव ने राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली। इस मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। तेजस्वी ने कहा कि खेसारीलाल के आने से पार्टी को नया उत्साह मिलेगा और यह कदम चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकता है।
दरअसल, राजद ने शुरू में छपरा विधानसभा सीट से चंदा देवी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन के दौरान यह सामने आया कि उनका नाम स्थानीय मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। चंदा देवी का नाम मुंबई की वोटर लिस्ट में होने के कारण उनका नामांकन रद्द हो गया। इसके बाद पार्टी ने फैसला लिया कि अब इस सीट से खेसारीलाल यादव खुद चुनाव लड़ेंगे। वे आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
छपरा सीट से भाजपा ने छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है, जिससे इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है।

राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर पार्टी सिंबल प्राप्त करने के बाद खेसारीलाल यादव ने कहा कि उनका उद्देश्य बिहार के बच्चों को वही सुविधाएं दिलाना है जो मुंबई में मिलती हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वे खुद चुनाव लड़ें या उनकी पत्नी, लक्ष्य सिर्फ एक है—बिहार के युवाओं के लिए बेहतर अवसर तैयार करना।
मीडिया से बातचीत में खेसारीलाल ने कहा कि उनकी कोशिश रही है कि बिहार के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित भविष्य पा सकें। उन्होंने कहा कि अब वक्त बदलाव का है और वे इस बदलाव में अपना योगदान देना चाहते हैं ताकि बिहार में एक बेहतर सरकार बन सके।