भारतमाला प्रोजेक्ट : मानसून के पूर्व NHAI को अधिग्रहित भूमि का स्वामित्व देने का लक्ष्य

बोकारो : भारतमाला फेज-2 (वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे) परियोजना अंर्तगत बोकारो जिला के चार अंचल जरीडीह, कसमार, पेटवार एवं गोमिया के 30 गांव आ रहे है. जिसमें कुल 1487 पंचाटी (Award) है. इसकी जानकारी शनिवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने दी. उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 50 फीसदी (740) पंचाटी के बीच भूमि अधिग्रहण को लेकर मुआवजा का भुगतान हो गया है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों,  मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोगों का अपेक्षित सहयोग रहा है.

लगभग 20 फीसदी (300) पंचाटी का स्वामित्व संबंधी विवाद एवं अन्य विवादों के कारण मामले को न्यायालय भेजा जा रहा है. वहीं 30 फीसदी (447) पंचाटी के बीच मुआवजा भुगतान हेतु संबंधित अंचलवार कैम्प कोर्ट आयोजित कर भुगतान की कार्रवाई जिला भू-अर्जन कार्यालय बोकारो द्वारा किया जा रहा है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि मानसून के पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को अधिग्रहित भूमि का स्वामित्व देने का लक्ष्य रखा गया है ताकि तय समय सड़क निर्माण का कार्य हो सके.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष बृशिण पटेल ने दिया इस्तीफा